दिलदार अंसारी जैसे आपराधिक तत्व पूरे देश में सक्रिय, ऐसे घिनौने तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए -ः जिला संयोजक मुकेश मेड़ा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 22 at 7.07.04 PM

 

जनजाति सुरक्षा मंच ने झारखंड के साहिबगंज जिले में जनजाति समाज की युवती स्व. रूबिका पहाड़िया की निर्मम हत्या पर राजवाड़ा पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
सभी ने तस्वीर पर पुष्पांजलि देकर दीपक प्रज्जवलित किए, शहर के गणमान्यजन भी हुए शामिल
झाबुआ। देश के झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले में जनजाति समाज की युवती रूबिका पहाड़िया की घिनौने अपराधी दिलदार अंसारी द्वारा निर्मम हत्या कर इलेक्ट्रानिक कटर से 50 टुकड़े करने की घटना से देषभर में जनजाति समाज के अलावा समग्र हिन्दू समाज भी बेहत आहत है। चहूं ओर से यह मांग उठ रहीं है कि घिनौने अपराधी दिलदार अंसारी एवं उक्त हत्याकांड में शामिल समस्त आरोपियों को सरकार के साथ माननीय न्यायालय भी इस मामले में तत्काल सुनवाई करते हुए सख्त से सख्त सजा सुनाएं।
जानकारी देते हुए जनजाति सुरक्षा मंच से जुड़े युवा अलकेश मेड़ा ने बताया कि इसी क्रम में जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा भी 21 दिसंबर, बुधवार को देश के साथ मप्र में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन के माध्यम से इस घटना पर विरोध जताया गया। जनजाति सुरक्षा मंच के देष एवं प्रदेश स्तरीय आव्हान पर मध्य भारत अंतर्गत झाबुआ जिले सहित जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी राजवाड़ा पर देर शाम करीब 6 बजे जनजाति सुरक्षा के मंच से जुड़े पदाधिकारियों में जिला संयोजक मुकेश मेड़ा, कमलेष बिलवाल, कांतिलाल गामोड़, अर्जुन मोकड़िया, अलकेष मेड़ा, सोमसिंह अजनार के साथ हिन्दू समाज से वरिष्ठ पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय, प्रदीप ओएल जैन, दीपेष बबलू सकलेचा, हेमेन्द्र नाना राठौर, शरतचन्द्र शास्त्री, रोहित सारोलकर, मनोज अरोरा आदि के साथ करीब 100 से अधिक शहर के जनजाति समाज के युवाओं और छात्र-छात्राओं ने राजवाड़ा पर एकत्रित होकर स्व. रूबिका पहाड़ी की तस्वीर पर पुष्पांजलि दी। सभी ने तस्वीर के सम्मुख दीपक प्रज्जवलित किए। अंत में दो मिनिट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।WhatsApp Image 2022 12 22 at 7.07.00 PM
पूरे देश में बढ़ रहीं धर्मांतरण एवं लव जिहाद की घटनाएं, भारत सरकार कड़ा कानून बनाएं
इस दौरान प्रमुख रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक मुकेश मेड़ा ने झारखंड के साहिबगंज जिले की इस घटना पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए बताया कि इस निर्मम एवं निर्दयी हत्याकांड में मुख्य आरोपी दिलदार अंसारी एवं अन्य समस्त आरोपीगणों पर तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई होना आवश्यक है। जनजाति समाज की बेटियों के साथ इस तरह की घटना किसी भी स्थिति में बर्दाष्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि देश भर में पिछले कुछ महीनों में धर्मांतरण, लव जिहाद जैसी घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा है, ऐसी घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगना चाहिए। साथ ही भारत सरकार एवं समस्त राज्य सरकारों को भी अपने-अपने राज्यों में धर्मांतरण एवं लव जिहाद जैसी घटनाओं में कमी लाने के लिए कड़े कानून बनाए जाने की बहुत जरूरत है। पूरा देष का जनजाति समाज स्व. रूबिका पहाड़िया को अश्रूपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शोक संतृप्त परिवार के साथ है।

Share This Article
Leave a Comment