सीएमएचओ ने स्वास्थ्य संस्थाओं का किया निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. उपाध्याय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुनवानी कला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी वार्ड, टीकाकरण, ओपीडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं रिकॉर्ड संधारण की जांच की गई। विगत माह के रिकॉर्ड अनुसार संस्था में प्रसव संख्या अत्यंत कम पाई गई, जिसके लिए डॉ. उपाध्याय
द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे संस्था की आईपीडी / ओपीडी में वृद्धि हो उन्होंने निर्देश दिए कि परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की उपलब्धता एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र द्वारी एवं रतनपुरा के वीएचएनडी सेशन का निरीक्षण भी किया गया। सीएमएचओ ने संस्थाओ के सुचारू संचालन एवं संतुष्टिपूर्ण सेवाएं देने के लिए समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया।

Share This Article
Leave a Comment