DGP की बात स्टेट हेड के साथ-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 08 at 4.00.11 PM

मध्य प्रदेश के स्टेट हेड मनीष गर्ग को कल देख लेने की धमकी दी गई है जब मनीष गर्ग महाकौशल से सतना आ रहे थे तो उनकी मैडम के मोबाइल में अनजान नंबर आया था जिसमें कहा गया समझ में नहीं आता तू बार-बार खबरें निकाल रहा है सूत्रों के अनुसार वाह गुंडा किस्म का आदमी है शायद उसके पिता नगर सेना में है कारण अज्ञात है फिर उसके बाद आंचलिक समाचार के स्टेट हेड ने डीजीपी सक्सेना को आपबीती बताई तो डीजीपी ने बोला कोई आपसी व्यक्ति ही आपकी मैडम को फोन लगाया है अगर उसको लगाना होता तो आपके नंबर पर लगाता DGP से बात करने पर आंचलिक स्टेट हेड ने बोला मैं पहले छानबीन कर लेता हूं मैं अपने बताए स्थान पर पहुंच जाऊं अगर कुछ वारदात बाप बेटा या उनका परिवार भविष्य में किसी भी प्रकार से करते या करवाते हैं यह वीडियो DGP के पास से लेकर सीएम हाउस तक पहुंचा दिया गया है तो उसकी पूरी जवाबदारी नगर सैनिक के परिवार की होगी आंचलिक समाचार के स्टेट हेड ने नाम नहीं बताया अगर भविष्य मैं वारदात होगी तो नाम ओपन करेंगे पत्रकार संघ ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है कि अज्ञात व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए अगर भविष्य में कुछ वारदात होती है तो मध्य प्रदेश के 20,000 पत्रकार अनशन करेंगे

Share This Article
Leave a Comment