खामखेड़ा….. शमशाबाद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत खामखेड़ा में आयोजित मध्य प्रदेश में पहली बार होने वाली इंडी जीनियस शूटिंग बॉल प्रीमियर लीग का आयोजन मध्य प्रदेश सूटिंग बॉल • एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है । इस प्रीमियर लीग में शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पूरे देश के 8 जोन में बांटकर अलग – अलग स्थानों पर प्रीमियर लीग के प्रथम रांउड आयोजित किए जा रहे हैं । इसी क्रम में खामखेड़ा में यह प्रीमियर लीग आयोजित की गई है , , । स्थानीय टीमों के मैंच आज दिनांक मनोज सोलंकी द्वारा किया गया प्रीमीयर लीग मेट्रो का मुख्य अतिथि में विधायक श्रीमती राजश्री रूद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता रविन्द्र तोमर फेडरेशन के राष्ट्रीय महा सचिव मनेद्र प्रताप सिंह बघेल अध्यक्ष मध्य प्रदेश शूटिंग बॉल एसोसिएशन एवम शनरक्षक राममोहन सिंह जी पूर्व उपाध्यक्ष वन विकास निगम, के विशेष आथित्य में संपन्न हुआ
भारतीय इंडी – जीनियस शूटिंग बॉल प्रीमियर लीग का उद्घाटन खामखेड़ा में करेंगे-आंचलिक ख़बरें-नीरज शर्मा

Leave a Comment Leave a Comment