नरवाई की आग ने एक गरीब का घर जलाया, परिवार टेंट में रहने को मजबूर-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 02 at 1.15.58 PM

विदिशा // जिले के गंजबासौदा के समीप ग्राम गमाकर में खेतों की नरवाई में लगी आग की चपेट में आने से एक कुर्मी परिवार का घर जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने के समय घर पर कोई नहीं था। इस कारण बहुत समय तक घर में आग लगने का पता नहीं चला सका। जब घर से आग की तेज लपटें उठीं। तो ग्रामीणों ने परिवार जनों सूचना दी तब तक बहुत देर हो चुकी थी. WhatsApp Image 2022 05 02 at 1.15.57 PM 1
घर में रखा रोजमर्रा में उपयोग आने वाला एवं गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। परिवार जनों ने बताया कि आग लगने से करीब 3 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। अब परिवार के लोग खुले में टेंट लगाकर गुजारा कर रहे हैं। परिवार द्वारा शासकीय मदद नहीं मिलने की बात भी बताई जा रही है ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।
पीड़ित पुष्पा बाई कुर्मी ने बताया कि रविवार के दिन खेतों की नरवाई मैं आग लगने से घर में आग लगी है हालात इतने बुरे हैं कि अब स्वयं आग में जल जाने की इच्छा हो रही है। वहीं रवि कुर्मी ने बताया कि खेतों की नरवाई लोगों ने आग लगाई और हमारा घर जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सहायता मुहैया कराने की मांग की है

Share This Article
Leave a Comment