बांधवगढ़ कॉलोनी वार्ड क्रमांक 13 निवासी, अनूप श्रीवास्तव जी के बेटे, ऋषभ श्रीवास्तव एवं बिटिया वैशाली श्रीवास्तव के, यूक्रेन से सकुशल घर लौटने पर, उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर, मीठा खिला कर, सांसद गणेश सिंह ने स्वागत किया. बच्चों की सकुशल वापसी पर, परिवार जन अत्यंत प्रसन्न है।