बांधवगढ़ में अब नहीं जमा होगी फुलडे सफारी में 10000 की जमानत राशि, पर्यटकों के लिए खुशखबरी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 23 at 11.48.01 AM 1

विश्व विख्यात बांधवगढ़ नेशनल पार्क में अब पर्यटकों से फुलडे सफारी में नही ली जायेगी 10000/ हजार की जमानत राशि, इससे पहले बांधवगढ टाईगर रिजर्व मे भ्रमण करने वाले पर्यटकों से 64000/ हजार के अलावा 10000/ की अलग राशि बांधवगढ टाईगर रिजर्व कार्यालय उमरिया मे नगद या चेक के माध्यम से जमा कराई जाती थी। बाद में पर्यटक जब फुलडे सफारी पूरा करने के बाद जंगल के अंदर क्या क्या सूट किया, उसकी सीडी बनाकर बांधवगढ टाईगर रिजर्व कार्यालय मे जमा किया जाता था इसके बाद 10000/ हजार की जो जमानत अग्रिम राशि जमा कर दी जाती थी वह पर्यटकों को वापसी कर दी जाती थी अब ऐसा नही होगा।

Share This Article
Leave a Comment