जिला कटनी- कोतवाली पुलिस ने घंटाघर से रेत से भरे दो हाइवा जब्त किए हैं। रेत से भरे दोनों हाइवा को कोतवाली थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। वहीं हाइवा मालिक का कहना है कि उनके पास रेत से परिवहन संबंधित सभी दस्तावेज हैं, हाइवा को थाने में क्यों खड़ा कराया गया है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
जानकारी के अनुसार महानदी के इमलिया घाट से रेत लोड कर दो हाइवा दमोह जा रहे थे। नो एंट्री खुलने के बाद रात में घंटाघर से होते हुए जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने दोनों हाइवा को जब्त कर लिया। दोनों हाइवा को कोतवाली थाने में खड़ा कराया गया है। हाइवा मालिक उदयभान ठाकुर ने बताया कि रेत परिवहन के सभी दस्तावेज उनके पास है, रेत को कटनी से दमोह ले जाया जा रहा था। उनका कहना है रेत निर्धारित घन मीटर में टीपी के साथ लोड कराई गई थी। पुलिस ने हाइवा क्यों जब्त किया उन्हें नही पता है।
कोतवाली पुलिस ने रेत का परिवहन कर रहे दो हाइवा को किया जब्त-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पांडे
Leave a Comment
Leave a Comment