प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर
भितरवार। अनुभाग भितरवार के अंतर्गत आने वाले ग्राम नया गांव में, बृहस्पतिवार की दोपहर 12 से 15 फीट गहरे गड्ढे में लगी पानी की मोटर को, सही करने उतरे चाचा भतीजे जहरीली गैस का शिकार हो गए. जिन्हें परिजन गंभीर हालत में सामुदायिक अस्पताल लेकर आए, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत 15 वर्षीय भतीजे को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया।
नया गांव निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र कुशवाह अपने 15 वर्षीय भतीजे आकाश के साथ, 12 से 15 फीट गहरे गड्ढे में रखी पानी की मोटर को सही करने के लिए, गुरुवार को गड्ढे में उतरा । इसी दौरान गड्ढे में स्थित बोरवेल से जहरीली गैस का रिसाव हो गया, और दोनों चाचा भतीजे अचेत हो गए, वहीं आसपास मौजूद परिजनों ने जब उनकी आवाज गड्ढे से सुनाई नहीं दी तो, देखा तो दोनों गड्ढे में मूर्छित अवस्था में पड़े थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया, और उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल भितरवार लेकर आए. जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत चाचा की हालत मैं सुधार आ गया। वहीं 15 वर्षीय आकाश की गंभीर हालत होने के कारण, उसे प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने आनन-फानन में ग्वालियर रेफर कर दिया।