देवघर से – बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव का रिपोर्ट
देवघर- झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ अनुबंध कर्मचारी द्वारा, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की 111 वी वर्षगांठ के उपलक्ष पर, आंगनबाड़ी सेविका ने टावर चौक से चलकर, कुंवर सिंह चौक होते हुए, उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, और 20 सूत्री मांगों को लेकर, सरकार से मांग की सम्मान वेतन सम्मान काम की मांग की. साथी सेविका ने सरकार को मांग नहीं पूरी करने पर, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी.