भाजपा नेत्री विधानसभा प्रमुख नीरू सिंह सागर ने कराया हवन अनुष्ठान-आंचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 49

भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व विधानसभा प्रमुख, नीरू सागर ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनने और नवाबगंज से डॉक्टर एमपी आर्य की जीत के लिए, कराया हवन अनुष्ठान.
खबर नवाबगंज से है, भाजपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरू सिंह सागर ने आज मतगणना से पूर्व नगर के शिव महाकाली मंदिर पर नवाबगंज से, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर एमपी आर्य की जीत के लिए, और प्रदेश में पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की जीत के लिए, अनुष्ठान करवाया. इस दौरान माता काली के भक्त व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान पूर्व जिला पंचायत नीरूसागर ने कहा, मां भगवती के आशीर्वाद के चलते ही, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से पुनः सरकार बनेगी. नवाबगंज से डॉक्टर एमपी आर्य विधायक बनेंगे, वही योगी आदित्यनाथ पर सवाल करने पर, भाजपा नेत्री व विधानसभा प्रमुख नीरू सागर ने बताया, जिनके साथ प्रभु राम है, उन्हें कौन हरा सकता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनेगी, और माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.

Share This Article
Leave a Comment