बैरसिया की कई ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना के कई पात्र हितग्राही दर-दर भटकने को मजबूर-आँचलिक ख़बरें-जीतेन्द्र सेन

News Desk
By News Desk
2 Min Read

 

अपात्रों को पहले मिला योजना का लाभ पात्र हितग्राही आज भी भटक रहे दर-दर जिम्मेदार बैठे मौन।।

 

बैरसिया::भोपाल जिले की बैरसिया जनपद की कई ग्राम पंचायतों में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति आज भी दयनीय है। जिसमे कई पात्र हितग्राही आज भी पीएम आवास योजना से है। वंचित कई हितग्राहीयो को जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण आज तक भी नहीं मिला योजना का लाभ जिसमे कई हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें वास्तविकता में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सबसे पहले मिलना चाहिए था।
लेकिन उनको आज तक लाभ नहीं मिला है और कई हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें पीएम आवास योजना की जरूरत नहीं थी फिर भी उन्हें कुछ जिम्मेदारों की मेहरबानी और मिलीभगत से लाभ दे दिया गया। सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास,तो आज कहीं ना कहीं सरकार का यह नारा जुमला साबित होते दिख रहा है। हमारे सूत्रों का कहना हैं कि कही ना कही उच्च अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत है। जिससे गरीब जनता एब झुग्गी झोपड़ी आवास बिहीनो के साथ सबसे बड़ा अन्याय हो रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और जो पात्र हितग्राही हैं उनको पीएम आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द मिलना चाहिए और जो भी पीएम आवास योजना के भ्रष्टाचार में लिप्त है उन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। हमारे
सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों ने उनके करीवियो और उनके मिलने वाले लोगों को पीएम आवास का लाभ सबसे पहले दिलवाया है
कई ग्राम पंचायतों में आज भी पात्र हितग्राही पीएम आवास से वंचित हैं और दर-दर भटकने को मजबूर हैं इनकी सुनने वाला कोई नहीं है।

Share This Article
Leave a Comment