अमदरा थाना अंतर्गत घुनवारा के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चालक की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि अमनप्रीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह 49 वर्ष, निवासी गोरखपुर, जिला जबलपुर अपने परिवार की दो महिलाओं के साथ कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4482 से मंगलवार को मैहर आ रहे थे। दोपहर तकरीबन ढाई बजे घुनवारा के पास पहुंचते
ही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको पुलिस ने एम्बुलेंस से कटनी भेज दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने अमनप्रीत को मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। बड़ी संख्या में भारी वाहन फंस गए थे। पुलिस ने किसी तरह क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया तब जाकर यातायात बहाल हुआ और जाम में फंसे वाहन आगे बढ़ पाए ।