सीएमएचओ समेत भोपाल तलब किए गए 3 लिपिक-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

विधानसभा किस सदन में होने वाली चर्चाओं में सतना जिले का एक सवाल फस गया है यह सवाल है स्वास्थ्य विभाग से संबंधित चित्रकूट विधायक निलांशु भैया ने इस आशय का सवाल लगाया कि सतना जिले के स्वास्थ्य महकमा में संस्थाबार कितने पद कब से रिक्त हैं और कब तक भरे जाएंगे सदन के पटल में होने वाली चर्चाओं के लिए जब सवालों को लॉटरी सिस्टम से निकाला गया तो संयोग से नीलांशु भईया का लगाए गए सवाल की पर्ची निकल आई विधायक के इस सवाल से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी को सदन में इस पर पूरा जवाब देना होगा जवाब बनाने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त सुदामा बी खाड़े सीएमएचओ इंजीनियर एके अवधिया लिपिक सूर्य प्रकाश सिंह राजेंद्र सिंह एवं जिला अस्पताल के हेमराज राठौर को भोपाल तलब किया है स्वास्थ्य मंत्री 9 मार्च को इस सवाल का जवाब दें ।।

Share This Article
Leave a Comment