वार्ड नं 4 बिजली घर के पास से पकड़ा युवक —
भितरवार — भितरवार पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ नगर के वार्ड नं 4 में स्थित बिजली घर के पास से अपराध करने की नीयत से घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है । नगर के वार्ड नं 4 में आज सुबह थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध युवक बिजली घर के पास अपराध करने की नीयत से घूम रहा है तभी थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने मुखबिर द्वारा बताई गई जगह पर उप निरीक्षक जी पी रायपरिया , आरक्षक मलखान सिंह , धीरज राठौर और दिनेश यादव , जीतेंद्र सिंह को बिजली घर के पास भेजा , तभी उक्त युवक पुलिस को देख कर भागा , पुलिस ने युवक को भागते हुए धर दबोचा और तलाशी लेने पर युवक के पास 315 बोर का अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला पुलिस युवक को थाने ले आयी जहां धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इनका कहना है — नगर के वार्ड नं 4 में एक युवक अपराध करने की नीयत से अवैध कट्टा लेकर घूम रहा है मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई उक्त युवक की तलाशी लेने पर युवक से एक 315 बोर का अवैध कट्टा और जिंदा कारतूस मिला युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम कर कार्यवाही कर रहे हैं — प्रशांत शर्मा थाना प्रभारी भितरवार