सिंगरौली। विश्व पर्यावरण दिवस के आवसर पर सिगरौली जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर राजीव रंजन मीना की उपस्थिति में रन फार नेचर दौड़ का आयोजन राज माता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से शांतिधाम गनियारी तक किया गया। दौड़ को कलेक्टर के द्वारा राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वही गनियारी स्थित शांति धाम में कलेक्टर सहित नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह व स्वयंसेवी संस्थाओं के नवांकुर, प्रस्फुटन समिति प्रतिभागियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री वीपी उपाध्याय, अजीत सिंह बघेल, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री पीके सिंह, अनुज सिंह, जन अभियान परिषद के समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा, डॉ. आरडी पाण्डेय, मेंटरस ज, अ पा, व जिला हास्पिटल काउंसिलर रचना सोनी,सुषमा. कोमल वैश सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।