भोपाल जिला ग्रामीण में व्हाट्सएप प्रभारी का दायित्व मिला
बैरसिया:: भाजपा के सोशल मीडिया विभाग में भोपाल जिला ग्रामीण में व्हाट्सएप प्रभारी बने कन्हैया लाल साहू आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा, प्रदेश सह संयोजक पवन दुबे,हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, बैरसिया विधायक विष्णु खत्री,भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला ग्रामीण अध्यक्ष केदार सिंह मंडलोई की अनुसंशा पर भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक राजेश मिश्रा एवं जिला सहसयोंजक कमल सेन की सहमति से बैरसिया के कन्हैया लाल साहू को भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग भोपाल ग्रामीण के प्लेटफॉर्म प्रभारी के रूप में व्हाट्सएप प्रभारी नियुक्त किया है। नवनियुक्त व्हाट्सएप प्रभारी कन्हैया साहू ने सभी वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया और बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसका में पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करूंगा और पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा। नए दायित्व मिलने पर कन्हैया साहू को भाजपा के पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।