मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षैत्र मे नसरूल्लागंज के ग्राम पंचायत सीलकंठ मे जिसमे अंधेरी नगरी चौपट राजा खेल खेले जा रहा है मनरेगा योजना के गांवों में विकास के नाम पर हो रहा सत्यानाश गरीबों का पैसा जा रहा भ्रष्टों की जेब सिर्फ कागजों में ही हो रहा मनरेगा का खेल पर इन तस्वीरों को जरा गौर से देख लिजिऐ मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षैत्र मे आने ग्राम पंचायत सींलकंठ मनरेगा योजना हुआ भष्टाचार कागज पर ही दर्शाया जा रहा मास्टररोल की हाजरी लगा कर मजदूरो के खाते पैसे डाले जा रहे।
नसरुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सींलकंठ में परियोजना मनरेगा सुंदर संपर्क सड़क योजना के तहत भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है सरपंच सेक्रेटरी की मिलीभगत से मनरेगा के तहत राशि गोलमाल की जा रही है
कागजों में ही मनरेगा का कार्य चल रहा है भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत लंबी है प्रदेश के मुखिया के गढ़ में यह हाल है तो पूरे मध्यप्रदेश में क्या होगा
यहां मनरेगा के तहत लगातार 20 मजदूरों की राशि सरपंच सेक्रेटरी द्वारा निकाली जा रही है जमीनी स्तर पर जाकर देखा तो वहां पर एक मजदूर भी नहीं *मिला पूरा काम जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है* रामभरोस हरिजन के खेत से लेकर बाबूलाल पवार के खेत तक लगभग 1.5 किलोमीटर के रोड में भारी भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा दिया नगर में भ्रष्टाचार को लेकर स्वदेश न्यूज की टीम द्वारा अधिकारियों से संपर्क करने पर बात नहीं करते वही गोलमाल* जवाब देते हैं
पंचायत सचिव का कहना है की खबर छाप सकते हो मुझे कुछ नहीं हो सकता है आपको जितनी खबर छापना हो तो छाप सकते पंचायत सचिव विजय दुबे सीलकंठ पंचायत