विदिशा//स्वास्थ्य एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त समन्वय से विदिशा जिले में उमंग हेल्थ एण्ड वैलनेस के प्रशिक्षण का द्वितीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। शासकीय नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण में गंजबासौदा, विदिशा एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड के 132 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को किशोरवस्था की समस्याएं जिनमें परीक्षा का तनाव, मोबाइल की लत, सायबर सुरक्षा, नशे की समस्या, बालक, बालिकाओं में लिंगभेद की समस्या, लक्ष्य निर्धारण में परेशानी, अच्छे पोषण की समस्या, अन्य समस्याओं पर आधारित छोटे-छोटे रोल प्ले एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है।
योजना के तहत विद्यालयों में क्रियान्वयन के लिए हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रत्येक कक्षा से एक-एक बालक-बालिका मैसेजर के रूप में चुनी जाएगी। जिन्हें साथिया नाम दिया जाएगा।
समापन के दौरान स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा मास्टर ट्रेनर्स बलराम चौधरी, उमेश ताम्रकार, हुकुम चंद सूर्यवंशी, रिषी शर्मा, श्रीमती छाया कैथवास, श्रीमती संगीता डेहरिया, सीमा सक्सेना के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
उमंग हेल्थ एण्ड वैलनेस का द्वितीय चरण प्रशिक्षण सम्पन्न-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Leave a Comment Leave a Comment