बरेली नगर पालिका अध्यक्ष खेल रहे भृष्टाचार का खेल-आंचलिक ख़बरेंअख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
4 Min Read

सरकारी धन का नगर पालिका अध्यक्ष ने निजी स्वार्थ हेतु दुरुपयोग कर 2।11 के बी लाइनों को सिफ्ट कराया और जिसका फायदा ट्रांसफार्मर बाली जगह के लिए किया गया ।

 

खबर जिला बरेली के नवाबगंज, नगर पालिका मार्केट के आगे ट्रांसफार्मर रखा हुआ था।नगर पालिका चेयरमैन ने बिजली विभाग से साठ गांठ कर, ट्रांसफार्मर हटबाया।बही पर 2 दुकानों का 50 लाख का सौदा कर, नगर पालिका को सिर्फ 10 लाख दिखाए।बाकी नगर पालिका चेयरमैन सारे पैसे को गमन कर दिया।अब देखना ये है, नगर पालिका चेयरमैन और बिजली विभाग ने कितना पैसा गमन किया।कई सालो से नगर पालिका चेयरमैन ने कई करोड़ रुपए का घोटाला किया।ऐसे ही नगर पालिका चेयरमैन ने नाले के ऊपर दुकानें बनवाई, जिसमें करोड़ों रुपए गमन कर दिया।पुराने रुपए के गमन का नगर पालिका चेयरमैन के ऊपर जाचे चल रही है। ऐसे ही नगर में एक रोड जो सिजौलिया से होकर, सीधा नवाबगंज कसाई मोहल्ला निकल रहा था, उसका भी दोनों तरफ नाला बनाकर, सीसी रोड बा लाइट का भी पैसा गमन कर दिया. साथ ही ऐसे कई कारनामे है, जैसे के जे पी एन इंटर कॉलेज के पीछे 6 एकड़ तालाब में भी कई लोगों का कब्जा करा दिया. अब मौके पर एक एकड़ भी जमीन नहीं रही. विद्यार्थी केंद्र के बराबर में पुलिया पर, एक लकड़ी का खोखा था. उसको हटाकर वहां दुकानें बनवा कर, उसका भी, मोटा पैसा, लेकर गबन कर लिया, नगर पालिका की पानी की टंकी के नीचे दुकानें बनवा कर, उसका भी पैसा गबन कर लिया. नगर पालिका चेयरमैन जो लोग उनका विरोध करते हैं तो,ऊपर मुकदमा कराने की धमकी दी. नीरज रेडीमेड के ऊपर दस 9 से ज्यादा दुकान नीरज रेडीमेड को दे दी. और उससे पैसा लेकर नगरपालिका को नहीं दर्शाया गया. चार nh74 से लिंक तहसील रोड से सटे ना ले पर निर्मित सुलभ शौचालय को भी तुड़वा कर, सूत्रों के अनुसार दुकाने बनवाने की योजना चल रही है. जैसे के तहसील तहसील गेट के बराबर में शौचालय बना हुआ था, उसको तोड़वा कर वह भी दुकानों की बात चल रही है. सब्जी मंडी मैं लोगों की हालत यह है कि, वह सोच को जाएं तो आखिर कहां जाएं. यह है हमारे नगर पालिका चेयरमैन की करतूतें. अगर करतूतें की बात करें तो, नगर पालिका में पिछले कई सालों से ऐसे भ्रष्टाचार राज दबे हुए हैं. आखिर भाजपा योगी सरकार ऐसे भ्रष्ट नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ, कोई कानूनी कार्रवाई करती है, या उनको ऐसे ही आगे बढ़ाती रहेगी. पालिका अध्यक्ष ने जो रातों-रात नगरपालिका लाल मार्केट का निर्माण कराया था. उसमें सूत्रों के अनुसार 70 से 80% दुकानें, पालिका अध्यक्ष के रिश्तेदारों को आवंटित हुई थी. जब बाबा का बुलडोजर चलना शुरू हुआ तो, आनन-फानन में पालिका अध्यक्ष के तमाम रिश्तेदारों ने अपनी आवंटित दुकाने, दूसरे लोगों को मोटी रकम लेकर ट्रांसफर कर दी. भाजपा मुख्यमंत्री जो बिल्डोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं. योगी आदित्यनाथ जी बिलडोजर नवाबगंज में कब चलेगा. ऐसे माफियाओं से नगर कब मुक्त होगा.

Share This Article
Leave a Comment