सिलौंड़ी पंचायत में दो दिवसीय, आनन्द उत्सव का शुभारंभ हुआ-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 20 at 5.52.12 PM

प्रथम दिन स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ ,खो खो ,कबबड्डडी

जिला कटनी – सिलौंडी में मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर शुक्रवार से शनिवार दो दिवसीय आनन्द उत्सव का शुभारंभ सिलौंड़ी उपसरपंच राहुल राय ,पंच श्यामदत्त राय ,पंच राजेश राय ,पंच अंजो संतोष वंशकार ,फुला बाई काछी ने भारत माता की फ़ोटो पर तिलक वंदन एवं दीप प्रज्वलित कर किया है । कार्यक्रम में शाला के बच्चों के खेल कूद में दौड़ ,खो खो ,कबड्डडी गेम खेले गये है शनिवार को सास्कृतिक कार्यक्रम और कार्यक्रम का समापन समारोह होगा जिसमें कार्यक्रम में भाग लेकर विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया जायेगा। कार्यक्रम में पंच पुनीत सेन ,पंच नितिन राय ,पंच राजकुमारी चौधरी ,पंच वीरेन्द्र कोल आयोजन प्रभारी विशाल वरखडे ,जनशिक्षक सन्तोष बर्मन , उर्मिला कुलस्ते ,जीवन लाल काछी ,तुलसीराम नामदेव,भूरा बर्मन ,रोजगार सहायक अमरीश राय ,राजेंद्र बागरी , श्रीमति रमा राय श्रुची गौतम ,मेघा राय ,रश्मि बागरी ,अंकित बागरी ,शरद गुप्ता जगन साहू आशु सेन ,अंकित मिश्रा ,सौरभ सेन ,जय राय ,राजन काछी ,राजा मिश्रा आदि उपस्थित रहे है ।

Share This Article
Leave a Comment