नाबालिग हरमन बघेल की , की थी हत्या
36 घंटे में पकड़ा पुलिस ने आरोपी
काफी मशक्कत के बाद आया पुलिस के हाथ —
–भितरवार पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बागबई में पिछले शनिवार को पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बकरी चराने गए नाबालिग 15 वर्षीय बालक की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी थी. उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. और पुलिस अभिरक्षा में ले लिया है प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने बताया कि उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु, थाना बल की टीम गठित करने के निर्देश दिए थे. उक्त निर्देशो के परिपालन में भितरवार एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के कुशल नेतृत्व में सोमबार सुबह 11 बजे थाना प्रभारी राजकुमारी परमार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि उक्त आरोपी खरगोली मंदिर के पास खेतों में देखा गया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी श्रीमती परमार ने पुलिस बल के साथ बताए स्थान पर दबिश दी तो उक्त आरोपी ने हवा में कुल्हाड़ी लहराते हुए भागने की कोशिश की । तभी आरक्षक अनिल शर्मा और मलखान सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना उक्त आरोपी को पीछे से पकड़ लिया. और कुल्हाड़ी को जप्त कर लिया. उक्त मामले में भितरवार पुलिस द्वारा आरोपी को 36 घण्टे में ही गिरफ्तार कर लिया । उक्त मामले में भितरवार पुलिस की सराहनीय भूमिका बनी रही ।

