सुख शांति भवन में होली मिलन का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-चेतन साहू

Aanchalik Khabre
1 Min Read

रंग पंचमी के उपलक्ष्य पर, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी स्थानीय सेवा केंद्र सुख शांति भवन बोरगांव में, होली मिलन समारोह मनाया गया। बीके शांति बहन ने होली का आध्यात्मिक रुप बताते हुए कहा कि, प्रकृति और भगवान शिव का आह्लाद है होली। आत्मा पर ज्ञान, गुण और शक्तियों का रंग डालना होली है, श्रीकृष्ण की तरह ज्ञान योग की अग्नि में तपकर, सभी आत्माओं से प्रेम करना ही होली मिलन है। इस मौके पर, ब्रम्हा कुमारीज सुख शांति सेटर बोरगांव के सभी भाई बहन ने, आध्यात्मिक होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

Share This Article
Leave a Comment