जिला संघ अध्यक्ष ने राष्ट्रीय जम्बूरी की तैयारी का अवलोकन किया-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 26 at 2.03.39 PM

पाली ( राजस्थान ) मे 4 जनवरी से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम होगा

48 स्काउट एवं गाइड ( बालक -बालिकाओं ) का दल झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व 4 प्रशिक्षकों के साथ करेंगे

भागोरिया नृत्य की प्रस्तुति राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के समक्ष होगी

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ झाबुआ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र वैरागी, शरत
शास्त्री द्वारा दिनांक 4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक पाली राजस्थान मे आयोजित स्काउट एवं गाइड की 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी मे जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले बालक – बालिकाओं (स्काउट-गाइड)के प्रदर्शन का निरिक्षण एवं प्रशिक्षको से
शिविर की व्यवस्थाओ के विषय मे चर्चा हेतु मॉडल स्कूल करड़ावद – पेटलावद पहुंचकर किया – प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने बच्चों व प्रशिक्षको से चर्चा की व ये निश्चित किया की किसी भी प्रकार से इस राष्ट्रीय आयोजन मे
झाबुआ का श्रेष्ठ प्रदर्शन बालक करे, साधनों की कमी नही आने दी जावेगी।
कार्यक्रम मे प्रशिक्षक
व जिला सचिव शशी त्रिवेदी,
सह सचिव प्रदीप पंडिया, सीमा दसोँधी, रेखा राव, भारती गीधवानी, नीरज कोरान्ने मंगलेश राठौर मोहनलाल सोनी ने विभिन्न व्यवस्थाओ के विषय मे जानकारी दीं व झाबुआ के दल
की ओर से श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु आश्वस्त किया, अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी आर के यादव ने भी सम्भोधित करते हुए दल को सुविधाओं व सहयोग हेतु आश्वस्त किया, मॉडल स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार रोहितास,प्रभारी प्राचार्य निनामा ने भी व्यवस्था मे सहयोग हेतु आश्वस्त किया अवसर पर शिक्षा व संस्कृति न्यास के प्रचार प्रमुख अथर्व शर्मा व विद्यालय स्टॉफ की भी उपस्थिति रही व दल को अग्रिम शुभकामनायें प्रकट की।

Share This Article
Leave a Comment