जिला कटनी – मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।
जनसुनवाई में 95 आवेदकों ने आवेदन दिए। जिसमें मटवारा बहोरीबंद निवासी ओंकार बर्मन ने विवाह सहायता की राशि का भुगतान कराने, ग्राम पंचायत खड़ौला निवासियों ने ग्राम पंचायत के प्रकरणों की जांच कराने, दसई चौधरी निवासी कुटेश्वर ने पीएम आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराने, ग्राम पंचायत खरखरी नंबर 2 के ग्राम पंचायत प्रधान ने पीएम आवास के स्वीकृत प्रकरणों की जांच कराने, सुनहरा निवासी सोनू बर्मन ने गरीबी रेखा कार्ड बनवाने, प्रेमनगर खिरहनी निवासी राजकुमार चौधरी ने विद्युत मीटर बदलवाने, रामलाल कोल निवासी अमेठा ने मत्स्य पालन का पट्टा दिलाने को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया।
इसके अलावा अन्य विभागों से संबंधित आवेदन भी जनसुनवाई में आए। जिनमें सुनवाई करते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए गए। सीईओ जिला पंचायत के साथ ही अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते ने भी आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।