भाजपा नेता पर 20 लाख रुपये की जमीन हड़पने का आरोप संबंधी इश्तहार कुर्ते पर लिखवाकर एडीजी कार्यालय पहुंचे अमरोहा के कैलाश चंद्र ने कार्रवाई की मांग की है। उनकी शिकायत पर एडीजी राजकुमार ने इस मामले में अमरोहा पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अमरोहा में थाना अमसहा देहात के गांव खालला निवासी कैलाश चंद्र बुधवार को अपनी शिकायत लेकर एडीजी कार्यालय पहुंचे। कैलाश ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदार भगवानदास से पांच लाख रुपये की जमीन खरीदी थी लेकिन बैनामा नहीं कराया। इसी बीच उन्हें रुपयों की जरूरत हुई तो एक भाजपा नेता से वर्ष 2017 में दस प्रतिशत ब्याज पर डेढ़ लाख रुपये लिए और उन्हें भगवानदास से एग्रीमेंट करा दिया।मई 2018 में उन्होंने ब्याज समेत पूरी रकम भाजपा नेता के बेटे के खाते में ट्रांसफर करा दी। फिर भी भाजपा नेता ने एग्रीमेंट निरस्त नहीं कराया और दबाव बनाकर भगवानदास से जबरन बैनामा करा लिया। उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय अफसरों ने भी उनकी मदद नहीं की तो मजबूर होकर उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की गुहार का इश्तेहार अपने कुर्ते पर लिखवा लिया। इसमें उन्होंने लिखाया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी, भाजपा नेता ने 20 लाख रुपये की जमीन हड़प ली। उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।