जिला कटनी – सिलौंडी चौकी प्रभारी हरभजन सिंह के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील की गई जिसमें शांति से त्यौहार मनाया जाये और किसी भी व्यक्ति को जबरजस्ती रंग गुलाल ना लगाएं जिससे विवाद की स्थिति न बने विवाद न हो, बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिक व्यक्तियों से कहा गया कि अपने गांव मोहल्ले में लोगों को सलाह दें कि किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग गुलाल ना लगाएं एवं कीचड़ की होली ना खेले और नश ना करें और शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाए । शांति समिति की बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय , युवा कांग्रेस मंडलम रवि अवस्थी ,सिलौंडी सचिव कुंज बिहारी चनपुरिया ,चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ,अनिल पांडे जी,पूर्व सरपंच खम्हरिया अनिल बागरी ,गणेश साहू नेगई, सुशील साहू नेगई सोनू दुबे ,सौरभ सेन , सौरभ जैन आरक्षक ,अजय सिंह ,मंगल विश्वकर्मा पुलिस स्टाफ सहित लोग उपस्थित रहे ।