सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में दिषा समिति की बैठक आयोजित हुई-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 27 at 5.13.58 PM

बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए
अलीराजपुर, 27 दिसंबर 2022 – रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिषा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद श्री डामोर ने विभिन्न विभागों के कार्यों और प्रगति की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होनंे निर्देष दिए कि स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत जिले के कस्बाई क्षेत्र चांदपुर, फूलमाल,छकतला, वालपुर, सोरवा, उमराली आदि को प्रस्ताव में जोडे जाए। जिले में बस स्टॉप वाले क्षेत्रों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण संबंधित निर्देष दिए। नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर 8 सामुदायिक भवनों का समय सीमा में निर्माण एवं वहां महिला एवं पुरूष उपयोग हेतु कम्यूनिटी सेनेटरी काम्पलेक्स का निर्माण संबंधित निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने एनआरएलएम एसएचजी गठन, बैंक लिंकैज, आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम की प्रगति की जानकारी ली। राषन वितरण दुकानों के बाहर अधिकारीगण की सूची मोबाइल नंबर अंकित करने के निर्देष दिए। कौषल विकास केन्द्रों की प्रगति रिपेार्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। ईई एमपीईबी को निर्देष दिए कि जिले में विद्युत मांग अनुसार ट्रॉसफार्मर की मांग पत्र, ग्रीड फीडर सेपरेषन की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। ग्राम हरदासपुर में डीपी सुपरविजन कार्य की जांच करते हुए रिपेार्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। खराब विद्युत कैबलों को रेलवे से समन्वय करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कैबल लगाए जाने के निर्देष दिए। रेलवे अंडर ब्रिजों के मार्ग का सुधार कार्य के निर्देष दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत सडकों का सुधार कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। उन्होंने विभिन्न सडक मार्गों के निर्माण एवं सुधार संबंधित विभिन्न निर्माण एजेन्सी विभाग अधिकारीगण को आवष्यक निर्देष दिए। ग्राम बेहडवा में नल जल योजना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। सांसद श्री डामोर ने निर्देष दिए कि जल जीवन मिषन के तहत पूर्ण हो रहे कार्यों का सत्यापन कराए। बरझर, सेजावाडा, चिखलकई, कानपुर सहित अन्य परियोजनाओं को बेहतर तरीके से संचालन हो इसके लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि जिले में षिक्षा गुणवत्ता के साथ स्कूलों एवं छात्रावासों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए। थोडसिंदी नव निर्मित छात्रावास भवन में 10 दिनों में विद्युत व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि जिले में निर्मित होने वाले निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाए। संबंधित विभाग का अमला भी मॉनिटरिंग करें। सांसद श्री डामोर ने कुक्षी जोबट झाबुआ मार्ग नेषनल हाइवे को हैंड ओव्हर करने का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। उन्होंने नर्मदा उद्दवहन सिंचाई योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समय पर परियोजना का क्रियान्वयन समय पर करते हुए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक आयोजित करते हुए समस्याओं के निराकरण के निर्देष दिए। बैठक में सांसद श्री डामोर ने बैठक में स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, आपूर्ति विभाग, पषुपालन विभाग, बीएसएनएल, रेलवे, विभिन्न निर्माण एजेन्सीयों, सडक निर्माण से जुडी एजेन्सीयों के विभागीय अधिकारीगण को आवष्यक दिषा निर्देष देते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने स्वागत उदबोधन दिया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेष पटेल, पूर्व विधायकद्वय श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, नपा अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment