राजस्थान पाली में चल रहे राष्ट्रीय समारोह में झाबुआ जिले के भगौरिया नृत्य की दी गई सुंदर प्रस्तुति-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 10 at 12.13.28 PM

भारत स्काउट एवं गाईड के आयोजन में जिले से 48 स्काउट-गाईड कर रहे सहभागिता

जिले से पुनः 4 सदस्यीय दल 8 जनवरी को जंबूरी पहुंचा, 10 जनवरी तक चलेगा समारोह

झाबुआ। भारत स्काउट-गाइड द्वारा आयोजित 18वें राष्ट्रीय समारोह, जो जंबूरी राजस्थान पाली में चल रहा है, जिसमें प्रतिनिधि मंडल ने झाबुआ जिले के भगौरिया नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसकी सभी ने सराहना की। यह समारोह 4 जनवरी से आरंभ होकर 10 जनवरी तक चलेगा।
जिसमें झाबुआ जिले के 48 स्काउट-गाइड भाग ले रहे है।एसोसिएशन की जिला सचिव श्रीमती शशिकला त्रिवेदी, नीरज कोराने, मंगलेश राठौर, श्रीमती सीमा जशोधी एवं मोहन सोनी के नेतृत्व में स्काउट-गाइड दल ने मप्र-डे पर आदिवासी बाहुल जिले की संस्कृति एवं परपंरा को प्रदर्षित करते सुंदर भगोरिया नृत्य प्रस्तुत किया। जिसको काफी सराहना मिली। इसी बीच भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन के पदाधिकारियों का 4 सदस्य दल पुनः 8 जनवरी को जम्बूरी में पहुंचा। जिसमें जिला उपाध्यक्ष जयेंद्र बैरागी एवं शरतचन्द्र शास्त्री, जिला कार्यकारिणी सदस्य एमएल फुलपगारे एवं कुलदीपसिंह पंवार आदि ने सम्मिलित होकर जिले के दल का उत्साहवर्धन किया तथा प्रदेश के स्काउट गाइड अधिकारियों से भेंट कर जिले में एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं आगामी की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा की।

Share This Article
Leave a Comment