धाकड़ समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई को-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 27 at 6.52.36 PM

 

किरार , धाकड़ समाज की बैठक मैं सर्वसम्मति से बनी सहमति

विदिशा कोरोनावायरस महामारी कंट्रोल में हो जाने के बाद सारी परिस्थिति सामान्य होती जा रही हैं इसी के मद्देनजर हाल ही में विदिशा जिले के शमशाबाद के समीप महानीम चौराहे पर किरार धाकड़ समाज के पदाधिकारियों सहित स्वजाति बंधुओं ने महानीम चौराहा स्थित धर्मशाला में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई WhatsApp Image 2022 03 27 at 6.52.36 PM 1जिसमें उपस्थित लोगों द्वारा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि विगत लगभग चार , पांच दशकों से सामूहिक विवाह सम्मेलन निरंतर हो रहा था लेकिन बीते 2 वर्षों से विश्वव्यापी कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन नहीं हो सका लेकिन वर्तमान में सभी परिस्थिति सामान्य होने होने की ओर अग्रसर है इसी बात पर ध्यान आकर्षित करते हुए समाज ने फैसला लिया है कि आगामी अक्षय तृतीया 3 मई 2022 दिन मंगलबार को बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी भव्य एवं व्यवस्थित विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें शुल्क के रूप में वर पक्ष से ₹8551 एवं वधू पक्ष से ₹7551 की राशि ली जाएगी जिसमे सारी ब्यबस्था आयोजन समिति की होगी , वहीं वरिष्ठ लोगों ने सम्मेलन समिति का गठन किया गया जिसमें समिति 1.अध्यक्ष कमल सिंह धाकड़ डंगरवाड़ा,4.उपाध्यक्ष विनोद धाकड़ बम्होरी, मनीष धाकड़ बेरखेड़ी किरार, बकील द्वारका धाकड़ बम्होरी, रघुवीरसिंह धाकड़ सतपाड़ा, 1.कोषाअध्यक्ष देवनारायण धाकड़ रुसल्ली 1.सचिव:- अमित धाकड़ बमोरी ,1.सहसचिव:- नीलेश धाकड़ डंगरवाड़ा कार्यसमिति सदस्य श्री गिरधारी धाकड़ बेरखेड़ी किरार , श्री दौलत सिंह धाकड़ जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित पूर्व मंडी अध्यक्ष कल्याण सिंह धाकड़, नेता प्रतिपक्ष राजू धाकड़ ,भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजेश धाकड़ ,कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष धनराज धाकड़ एवं समाज के वरिष्ठ धन्ना लाल धाकड़ ,निहाल सिंह धाकड़ बेरखेड़ी ,श्रीराम धाकड़, नवल सिंह धाकड़ बाबूलाल धाकड़ ,अमर सिंह धाकड़, भगवान सिंह धाकड़, कमल सिंह धाकड़, हरि सिंह धाकड़, विक्रम धाकड़, ब्रजमोहन धाकड़, महेंद्र धाकड़ सुहाया ,संजीव धाकड़ ,खिलान धाकड़ लटेरी ,निरंजन धाकड़ बमोरी अमित धाकड़ डॉक्टर सुनील धाकड़ एवं समाज के कई वरिष्ठ और युवा मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment