विद्युत लाइन काटे जाने का कांग्रेस ने किया विरोध
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत मंडल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्युत के बढ़ते बिल और कोरोना काल के दौरान सरकार ने माफ किए बिजली के बिल की वसूली पुनः करने के विरोध को लेकर एक प्रदर्शन किया साथ ही विद्युत बिल माफ किए जाने मांग की वही कांग्रेसियों ने उग्र चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोरोना काल के दौरान माफ किए बिल को माफ नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे
शहर में बढ़ते बिजली बिल और कोरोना काल के दौरान शासन ने बिल की राशि को स्थागित की थी लेकिन अब समाधान योजना चलाकर कुछ परसेंट काट कर फिर से वसूली शुरू हो गई है इतना ही नहीं बिल की राशि जमा नहीं करने पर उनकी लाइट भी काटी जा रही है बड़ी बात तो यह देखने को मिली थी , वार्ड नंबर 15 की रहने वाली एक महिला उपभोक्ता ने विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाया है कि विद्युत कर्मी बिल जमा करने के लिए दवाव बनाते हैं इस संबंध में विद्युत मंडल के अधिकारियों से बात करना चाही तो वह अपने केबिन से नदारद मिले
कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए विद्युत मंडल का घेराव किया साथी राज्यपाल के नाम कोरोना संकट काल के दौरान आए विल माफ किए जाने और,100 प्रति यूनिट से विद्युत बिल देने की भी बात कही उन्होंने कहा कि आगामी समय तक बढ़ते बिल का निराकरण नहीं होता और माफ बिल नहीं होते तो कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन करने को तैयार रहेगी