खबर का असर, तेल प्लांट पर पड़ा छापा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read

आंचलिक खबर का असर, सतना रोड में चल रहा है, अवैध खाद तेल का प्लांट, मैहर एसडीएम ने छापा मारा . आंचलिक समाचार ने आज तेल एक ब्रांड अनेक की खबर प्रकाशित की थी, जिसको मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने प्रमुखता से लिया. और भारी मात्रा ने इसका स्टाक, जीतनागर के पास पाया गया, जहां बिना किसी जाच मापदन्ड के पैकिंग कर, बड़ी आसानी से बाजार में बेचा जा रहा है ।
मैहर में संचालित जगमणी बार। जहा आज फ़ूड विभाग की नजर पड़ गई. और सामान जप्त कर, छापा की कार्रवाई की जा रही है.

 

Share This Article
Leave a Comment