नसरुल्लागंज विकास नरवाल प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल श्रीमती रितु चौहान अपर कलेक्टर / संयुक्त संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलिक कार्यालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में मंडी क्षेत्र के कृषको को शासकीय एंव मंडी समिति के स्थानीय अवकाश की जानकारी पहुँच सके इसलिए मंडी समिति नसरूल्लागंज द्वारा कलेण्डर वर्ष 2022 बनवाया गया हैं । जिसका विमोचन दिनेश सिंह तोमर एस. डी. एम / भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी समिति नसरूल्लागंज द्वारा कृषको को वितरित किये गये जिसमें राकेश कुमार दुबे मंडी सचिव एंव श्री उमेद धुर्वे स.उ.नि. एंव व्यापारी बंधु , हम्माल तुलावटी बंधु, कर्मचारी गण एंव क्षेत्र के कृषक बंधु उपस्थिति थे।