झगड़े को समाप्त कराकर शादी के अटूट बंधन को टूटने से बचाया-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 17 at 4.38.45 PM

 

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीता सिंह द्वारा पति पत्नी के आपसी झगड़े को समाप्त कराकर पति-पत्नी में सुलह कराते हुये शादी के अटूट बन्धन को टूटने से बचाया ।उल्लेखनीय है कि दीपा पुत्र स्व0 शम्भू प्रकाश निवासी बस स्टैण्ड थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा महिला थाना में प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति कृष्ण कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी कस्बा व थाना तिंदवारी जनपद बांदा द्वारा उसके साथ झगड़ा करके घर से भगा दिया है एवं 07 माह से लेने नहीं आय़े है । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीता सिंह एवं टीम द्वारा दीपा की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर, उनके पति कृष्ण कुमार से सम्पर्क करके उन्हें महिला थाना बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । पति द्वारा भविष्य में अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा न करने तथा पति के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । इस प्रकार आज दिनाँक 17.06.2022 को पति-पत्नी की आपसी सुलह होने पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा दोनो को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं पति-पत्नी के कर्तव्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी तथा यह भी कहा गया कि आपस में तारतम्यता बनाकर कर रहें ।

 

Share This Article
Leave a Comment