ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर, जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो सटोरिया शिवचरण बाइक पर बैठा था, जिसे स्थानीय लोगों ने घेर लिया, और पुलिस को खबर कर दी। कुछ देर में ही थाना प्रभारी संदीप भारतीय दलबल के साथ, घटना स्थल पर पहुंच गए. और आरोपी को हिरासत में लेते हुए, दोनों पिस्टल जब्त कर लिए। पुलिस के आने तक आरोपी बेखौफ होकर, यही कहता रहा कि उधारी नहीं चुकाने के बाद भी, मृतक उसके साथ गाली-गलौज कर रहा था, जिसके कारण गुस्से में आकर गोली मार दी । वह बार-बार पैंट में रखे दोनों पिस्टल लोगों को दिखा भी रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवचरण सट्टा खिलवाने का काम करता था, उसके खिलाफ सट्टा अधिनियम के कई अपराध भी दर्ज हैं। एएसपी ने देखा घटनास्थल, मृतक के परिजनों से मिले, बीच बाजार में हुई सनसनीखेज वारदात की खबर लगते ही, एएसपी सुरेन्द्र जैन और मैहर एसडीओपी लोकेश डाबर अमरपाटन जा पहुंचे। दोनों ही अधिकारियों ने अस्पताल जाकर, मृतक के परिजनों से मुलाकात की, और फिर घटना स्थल का मुआयना कर प्रत्यक्षदर्शियों से सवाल-जवाब किए। इसके बाद एएसपी ने थाने जाकर, आरोपी शिवचरण गुप्ता से पूछताछ शुरू कर दी, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

