जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चयनित हुआ जनपद बहराइच-आंचलिक ख़बरें-रितेश मलिक

Aanchalik Khabre
2 Min Read
logo

जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चयनित हुआ जनपद बहराइच
09 जून को नई दिल्ली में जनपद को मिलेगा पुरस्कार

बहराइच 28 मई। कौशल विकास के क्षेत्र में अभिनव प्रयोगों तथा नवाचार के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद बहराइच को जिला कौशल विकास योजना पुरस्कार 2020-21 के लिए चयनित किया गया है। जनपद बहराइच के साथ प्रदेश के जनपद गाज़ियाबाद व चन्दौली को भी श्रेष्ठता प्रमाण पत्र के लिए तथा सोनभद्र को प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा। नई दिल्ली स्थित डॉ अम्बेडकर इण्टर नेशनल सेण्टर में 09 जून 2022 को आयोजित डीएसडीपी पुरस्कार समारोह में मा. शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री भारत सरकार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जनपद बहराइच में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनपद की स्किल गैप को ध्यान में रखते हुए जिला कौशल विकास योजना (डीएसडीपी) का प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था। जिसके क्रम में जनपद की स्किल गैप को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सरकारी विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रगति और प्रशिक्षण हेतु ट्रेडों का चयन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। डीएम व सीडीओ के दिशा निर्देशन में संकल्प योजना के तहत जनपद द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के क्रम में 15 मिनट का एक प्रेजेन्टेशन भारत सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया था। भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में विगत 04 फरवरी 2022 को डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा संयुक्त रूप से स्किल गैप जैसे कृषि, पाराली प्रबन्धन, फूड प्रोसेसिंग जैसे ट्रेडों के बारे में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया था।

 

Share This Article
Leave a Comment