दमोह से 18 किलोमीटर की दूर व्यारमा और सतधरु नदियों के संगम तट पर बसे हटरी गांव मे मां चौसठ योगिनियों की प्रतिमाएं विराजमान है। बताया जाता हैं पुरातन काल मे धने जंगल मे मां की प्रतिमाएं कुछ जमीन के अंदर तो कुछ ऊपर विराजमान थी। जहां पर कुछ ही लोग पूजन करने पर्व विशेष. पर जाया करते थे।लेकिन इस स्थान के दैवीय चमत्कारों से अभिभूत होकर धीरे धीरे भक्तों की आस्था बढती गई और मां की ख्याति गांव से लेकर दूरस्थ जिले सहित आसपास के जिलों मे बढती गई। जहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने पर नवरात्रि मे परिवार की मां. के दरबार मे घट स्थापना करवाने लगे। यह स्थान तंत्र साधना और पूजा के लिए भी प्रमुख स्थान माना जाता हैं।पुजारी ने बताया कि मां के स्थान पर अनेक चमत्कार है। यही कारण है कि यहां की ख्याति दू दूर तक फैली है। भगवती दुर्गा समिति द्वारा हर साल नवरात्रि मे अखंड रामधुन का आयोजन किया जाता हैं।