बैरसिया::नगर के बसई स्थित गुरु महाराज की छतरी मंदिर पर गौशाला में मृत गोवंश की आत्मा की शांति हेतु चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज भगवान की महाआरती एवं प्रसादी वितरण के साथ समापन किया गया। समापन के इस मौके पर श्रीमद् भागवत कथा में सहयोग देने वाले सामाजिक लोगों का और नगर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के इस आयोजन में शनिवार को हजारों की संख्या में बैरसिया नगर के गौ भक्तों ने हिस्सा लिया आचार्य श्री नीरज रामकृष्ण सागर जी महाराज ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाई एवं हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार गौ माता की उपयोगिता सभी भक्तों को बताई।नगर के समाजसेवियों ने एवं अन्य भक्तों ने आचार्य श्री द्वारा चलाए जा रहे रक्त रंजित हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया एवं आचार्य श्री के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कथा के मुख्य यजमान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष झनक सिंह राजपूत और कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद साहू विहिप नगर अध्यक्ष थे। कार्यक्रम में आज की प्रसादी का वितरण मालवीय रजक युवा सेवा संगठन द्वारा किया गया था। मालवीय समाज के अध्यक्ष धीरज मालवीय द्वारा कार्यक्रम स्थल में भारत माता आरती का आयोजन किया गया और संगठन के युवाओं ने रक्त रंजित हस्ताक्षर अभियान में भाग भी लिया सभी युवाओं ने अपने खून से सने अंगूठे की छाप प्रधानमंत्री मोदी को भेजे जाने वाले फॉर्म पर लगाई।