निर्वाचन की तैयारियों की बैठक सोमवार को -आंचलिक ख़बरें- शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

बदायूँ। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी केके सक्सेना ने अवगत कराया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु दिनांक 03-01-2022 सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में समस्त सांसदगण, विधायकगण, जनपद जिलाध्यक्ष, सचिव, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ आयोजित की जाएगी।
अर्हता दिनांक 02-01-2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की कार्यवाही के अन्तर्गत दावे/आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरान्त निर्वाचक नामवलियों के मुद्रण की कार्यवाही की जा रही है तथा 05-01-2022 को अन्तिम प्रकाशन किया जाना है इसके साथ ही विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियां भी तीव्र गति से चल रही हैं।

Share This Article
Leave a Comment