उमापति के दरबार में फागोत्सव का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 15 at 9.00.26 PM

 

बुजुर्ग महिलाओं के चरणों में सूखे रंग अर्पित कर सम्मान दिया

फाग के भजनों से महिलाओं ने भक्तिमय किया माहौल

झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में सांयकाल 4 बजे से शिवप्रिया महिला मंडल एवं उमापति महिला मंडल द्वारा फाल्गुनी एकादशी के अवसर पर फागोत्सव कारंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । फागोत्सव में होली के रसियों ने भगवान उमपति महादेव के साथ फाग खेलकर होली की परंपरागत शुरुआत की। फाग के अवसर पर फूलों से भी होली खेली गई। इस अवसर पर दोनो महिलामंडल की महिलाओं द्वारा ’’ होलीया में आये ससुराल होली खेली सजना’… फागुन मनायेगें रंग गुलाल से होली खेलेगें हम गिरधरगोपाल से ’’..होये होली खेलो, हे लक्ष्मी रो नाथ.., श्याम बजावत है रंग बीना….., कलँगी…., घड़ियालों…., आयो मोहरे महाराजा रो साथ…, तुझे किन होली खिलाई के गीत सेपूरा वातावरण फाल्गुनी हो गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान के दरबार में, फागोत्सव के साथ ही पुष्पवर्षा कर अपनी भक्तिभावना प्रकट की ।
इस अवसर पर महिलाओ द्वारा एक दुसरे को अबीर गुलाललगाये गये । मंदिर मे बुजुर्ग महिलाओं के चरणों में गुलाल, अबीर एवं सूखे रंग लगाकरउनके प्रति सम्मान व्यक्त किया । सायंकाल महिलाओं ने भजन कीर्तन के बाद प्रसादी एवं साबूदाना खिचडी का वितरण किया । शिवप्रिया महिला मंडल एवं उमापति महिला मंडल ने फागोत्सव को सफल बनाने पर सभी महिलाओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Share This Article
Leave a Comment