कटनी टनल धंसकी, 10 मजदूर दबे-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 85

स्लीमनाबाद में बहोरीबंद रोड पर नर्मदा नहर के लिए निर्माणाधीन टनल के धसक जाने से करीब 10 मजदूर फंस गए. जिनमे से 4 मजदूरों को निकाल लिया गया है। 6 मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू जबलपुर और कटनी दल द्वरा किया रहा है। यह हादसा शनिवार रात 8:00 उस वक्त घटित हुआ जब कटर रिपेयरिंग के लिए मशीन से गड्ढा बनाया जा रहा था. तभी अचानक 60 फीट गड्ढे की मिट्टी खिसक कर मजदूरों के ऊपर आ गई और मजदूर मिट्टी के नीचे दब गए.

एक घंटे के अंदर मजदूरों को निकाल लिया गया। मौके पर कटनी कलेक्टर प्रियंका, एसपी सुनील जैन, पर्याप्त बल के साथ मुस्तैद है। जिला और अस्पताल के लिए रास्ता बनाया गया है. जिससे घायल मजदूर तत्काल अस्पताल पहुंच सके. ताजा अपडेट के अनुसार
स्लीमनाबाद में बहोरीबंद रोड पर नर्मदा नहर के लिए निर्माणाधीन टनल के खिसक जाने से करीब
09 लोग दब गए. जिनकी जानकारी इस प्रकार है.
रेस्क्यू किये गए मजदूरों में, मोनीदास कोल एस/ओ श्री शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष, निवासी बड़कुर ग्राम जिला सिंगरौली चितरंगी मध्यप्रदेश, मोबाईल नंबर. 8269794691. दीपक कोल एस/ओ हिचलाल कोल उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली, मोबाईल नंबर 8959038437.
नर्मदा कोल एस/ओ काशी प्रसाद कोल उम्र ४०, निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली,( हॉस्पिटल में भर्ती). विजय कोल एस/ओ राममिलन उम्र ३५ वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली. इंद्रमणी कोल एस/ओ राजे कोल उम्र ३० वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली, नंदकुमार यादव निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली.

जिनका रेस्क्यू करने का कार्य जारी है, उनमे, मोतीलाल कोल उम्र ३० वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली. गोरेलाल कोल एस/ओ भागीरथी कोल उम्र ३० वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर थाना चितरंगी जिला सिंगरौली. रवि नागपुर का सुपरवाइजर.

Share This Article
Leave a Comment