जिला कटनी – सिलौंडी के समीपवर्ती प्रसिद्ध देवी मंदिर माँ वीरासन में विशाल भंडारा और देवी जागरण में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह टाइम दिन में माँ वीरासन माता रानी के पूजन अर्चन के बाद कन्या भोज कराया गया, बाद विशाल भंडारा हुआ ।जिसमें आस पास के लगभग 72 ग्रामों के लोगों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया । रात्रि समय में प्रसिद्ध देवी गायक शाहनाज अख्तर के गीतों ने लोंगो का मन मोह लिया और सभी लोग देवी भक्ति के गीतों पर नाचकर कार्यक्रम का आनंद लिया । आयोजन समिती अध्यक्ष प्रशांत राय , दीपू राय ,गन्नू हल्दकार ,मोती हल्दकार ,मार्गदर्शक ओंकार सोनी ,गणेश साहू ,अनिल पांडे , मनीष बागरी संगमा आदित्य राय ,शिवम अवस्थी ,सोनल मिश्रा अनिल बागरी खम्हरिया , दुर्गेश रजक ,वकील मेकल साहू ,पत्रकार अंकित झरिया ,पत्रकार रमेश पांडे ,राजेंद्र चौरसिया ,धीरज जैन कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा है सुरक्षा व्यवस्था करने के लिये एस डी एम एवं एस पी कटनी के निर्देश पर पूरा पुलिस बल के साथ एसडी ओ पी मोनिका तिवारी के साथ ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी विजय सिंह बघेल , थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा,चौकी प्रभारी हरभजन सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा । साथ ही नायाब तहसीलदार रैना तमिया ,प्रभारी तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे ,पटवारी अशोक सिंह के साथ पूरा राजस्व आमला, व आप पास के ग्रामों के सचिव भी उपस्थिति रहकर व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में शामिलत पूर्व विधायक दिलीप दुबे, पूर्व विधायक मोती कश्यप, गोविंद सिंह, बसंत चौरसिया अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।