चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम हम लोग मिलकर, बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे. मेरे मन में वेदना होती है, अगर मैं किसी बच्चे को भीख मांगते देखता हूं. अगर हम सब मिलकर जुट जाएं तो, किसी शहर में किसी बच्चे को भीख नहीं मांगने देंगे. हर एक बच्चे में क्षमता होती है. कोरोना संकटकाल में जिन बच्चों ने अपने माता पिता खो दिया है. अब हमारी सरकार की जिम्मेदारी बनती है, उन बच्चों को प्रति माह 5000 दिए जा रहे हैं. बाल श्रम बच्चों का शोषण से मुक्त कराना उन को अच्छी शिक्षा देना, यह मेरी प्राथमिकता जिसके दिल में दो दो मां का प्यार हो वही मामा कहलाता है.