नवाबगंज । एक शातिर महिला ने पहले तो नोटरी शपथ पत्र लिखकर, ग्राम की ही एक महिला के हाथ जमीन बेंच दी, और एक सप्ताह बाद दूसरे पक्ष को इसका बैनामा कर दिया । अब बेचारी नोटरी के आधार पर, भूमि खरीदने वाली महिला न्याय की गुहार करती फिर रही है. और उसने पुलिस से भी शिकायत की है।
क्षेत्र के ग्राम लावांखेड़ा बद्री प्रसाद वासी भगवान दास की पत्नी मान कुंवर ने बीती 24 मार्च को ग्राम की ही सत्यपाल की पत्नी सुखदेई के हाथ अपनी 175 गज भूमि का सौदा डेढ लाख रुपए में करने के बाद , ये राशि लेकर, उसके पक्ष में नोटरी का विक्रय विलेख लिखकर भूमि पर कब्जा भी दे दिया । इसके मात्र एक डेढ़ सत्ताह बाद ही मानकुंवर ने, अपनी इसी भूमि का बैनामा ग्राम के ही भरत सिंह की पत्नी राजरानी व और भगवान सिंह के पुत्र लाल सिंह के पक्ष में कर दिया । जब सुखदेई को इसकी जानकारी हुई तो, वह सकते में आ गई. और उसने पुलिस को तहरीर देकर, आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
पहले शपथपत्र पर जमीन बेंच दी और अब दूसरे को कर दिया बैनामा-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी
Leave a Comment
Leave a Comment