ग्राम देवरी में गेहूं की फसल में आग लगने से हुई राख, किसानों के मुरझाए चेहरे-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 01 at 2.59.53 PM

 

जिला कटनी – तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवरी में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। ग्रामवासियों की जैसे खेतों में नजर पड़ी तो कुछ देर के लिए बहुत ज्यादा घबरा गये किन्तु मोबाइल फोन से संबंधित अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई और ग्रामवासियों ने स्वयं फसल बचाव के लिए भरपूर प्रयास किया गया फिर भी तकरीबन एक एकड़ की गेहूं की फसल नहीं बचा पाए WhatsApp Image 2022 04 01 at 2.59.54 PMवह खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख में बदल गई। खास बात यह है कि शिवसहाय बर्मन सरपंच एवं सुखराम पटेल के खेत में दोपहर लगभग समय 2:00 बजे के आसपास गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण लगभग एक एकड़ जमीन की फसल जलकर राख हो गई है,मौके में पहुंचे गांव के लोगों द्वारा आनन-फानन आग को बुझाने में कामयाब हुए विद्युत विभाग की 11kv वाली लाइट मुरवारी की ओर से डिवाइड की गई है जिसके जंपर कमजोर थे काफी दिनों से वह सर्किट और स्पार्किंग होती रहती है आग लगने की संभावना उसी से जताई जा रही है मौके स्थल पर पटवारी पहुंचे,शिवसहाय बर्मन सरपंच गांव के बाहर रहे जैसे ही ग्रामवासियों ने फोन के माध्यम जानकारी दी गई कि खेत में लगी फसल में आग लगी है तो तुरंत ढीमरखेड़ा थाना और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई,मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई है।

Share This Article
Leave a Comment