भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष नारायण कुशवाह 20 जनवरी को झाबुआ दौरे पर, मनोकामना गार्डन में जिला स्तरीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला इकाई द्वारा समारोह को लेकर जोर-षोर से की जा रहीं तैयारियां
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण कुशवाह 20 जनवरी, शुक्रवार को एक दिवसीय झाबुआ प्रवास पर आ रहे है।
जानकारी देते हुए भाजपा पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष सोनू विष्वकर्मा एवं जिला महामंत्री मयूर पवार ने बताया कि संगठन द्वारा उनके शहर में प्रथम बार आगमन पर आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा। संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ मुख्य रूप से बस स्टैंड के पीछे मनोकामना गार्डन पर दोपहर 11.30 बजे से जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर सम्मिलित होंगे। जिसमें प्रदेष अध्यक्ष कुशवाह के साथ अन्य आमंत्रित अतिथिगणों द्वारा उद्बोधन के साथ इस दौरान पिछड़ा वर्ग के समाजजनों, जिले के प्रतिभाशाली युवाओं एवं भाजपा के वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया जाएगा। प्रदेष अध्यक्ष कुशवाह के दौरे को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रहीं है। आमंत्रण-पत्रिकाओं का वितरण कार्य जारी होने के साथ कुशवाह के प्रथम आगमन को लेकर संगठन के समस्त पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं में विषेष उत्साह है।