मऊ, चित्रकूट: ब्लाक मुख्यालय मऊ में उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने मऊ महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने भ्रमण कर प्रदर्शनी का जायजा भी लिया।
मऊ महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद एसडीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए लोगों को लघु उद्यम पर ध्यान देना चाहिए। स्वरोजगार के जरिए लोग स्वयं अपने पैरांे पर खड़े होते है। साथ ही अपने साथ अन्य कई लोगों को रोजगार देने में सक्षम हो जाते है। मऊ ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों को लेकर लोगों में उत्साह रहता है। मऊ के पूर्व ब्लाक प्रमुख नवल किशोर मिश्र के पुत्र युवा समाजसेवी अजय मिश्रा ने कहा कि आयोजकों को यहां आने वाले ग्रामीणों का भरोसा बरकरार रखना चाहिए। ऐसे आयोजनों से अन्य युवाओं को भी स्वरोजगार के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
एसडीएम व ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर किया मऊ महोत्सव का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
Leave a Comment
Leave a Comment