क्या अधिकारियों को छूट है बगहा में प्लाट बनाने की?
बगहा में अवैध प्लाटिंग तो हो रही है और कुछ मकान टूटे भी हैं पर बाईपास में कुछ मकान की तेजी से बाउंड्री डालकर प्लाटिंग को कब्जे में किया जा रहा है जानकार सूत्रों द्वारा पता चला है कि रीवा के प्रकाश नारायण त्रिपाठी के पास सतना में 3 से 4 प्लॉट है जो यहां के ठेकेदारों को ठेका देकर अपने प्लाट में बाउंड्री खिंचा ने का काम करवा रहे हैं इसी तरह बगहा की जमीन में भी बिना मंजूरी के काम हो रहा है प्रकाश नारायण त्रिपाठी के तीन से चार प्लाट हैं जो सतना में हैं इस अधिकारी के पास इतना पैसा कहां से आया यह जांच का विषय है? क्या यह अधिकारी भ्रष्टाचार से लिप्त हो सकता है आज आम आदमी के पास खाने को तो है नहीं पर इस अधिकारी के पास तीन से चार प्लाट है इसका सबूत वहां काम तेजी से चल रहा है नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को फुर्सत ही नहीं इनका काम रुकवाया जाए वह अवैध निर्माण को रुकवाया जाए या तोड़ा जाए किन के इशारे से वार्ड नंबर 3में प्रकाश नारायण त्रिपाठी का काम तेजी से चल रहा है
भ्रष्ट अधिकारी के पास इतने प्लाट कैसे बिना परमिशन कैसे बना रहा मकान?आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Leave a Comment Leave a Comment