राशन की दुकान पर कोटेदार श्याम वती देवी ने भाजपा की नीतियां को लोगों को समझाया और राशन वितरण किया
नवाबगंज के तहसील ग्राम याकूबपुर में उचित दर की दुकान श्रीमती श्याम वती देवी की दुकान पर शशि कपूर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य एवं विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अखिलेश गंगवार ने भाजपा की नीतियों को बताया बा उपहार वितरण कियाअन्न महोत्सव के अंतर्गत डबल राशन उपहार के साथ मे एक लीटर रिफाइंड तेल, एक किलो चना व एक किलो नमक प्रत्येक राशनकार्ड धारक को वितरण उचित दर विक्रेता श्रीमती श्यामबती देवी याकूबपुर पर राशनकार्ड धारकों को राशन व सरकार का उपहार वितरण सुंदरी मंडल अध्यक्ष शशी कपूर निवर्तमान सदस्य जिला पंचायत ने किया साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा भाजपा सरकार गरीब के साथ सुख दुख में साथ है भाजपा सरकार सदैव गरीबो के लिए कल्याणकारी योजना चलाती रहेगी डबल इंजन की सरकार का उपहार मिलते ही गरीब राशनकार्डधारकों के चहरे खिल उठे इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अखलेश गंगवार मुनेंद्र पाल सिंह , यशपाल सिंह , दीपांश सिंह ने लगभग 250 कार्डधारकों को राशन वितरण किया नवाबगंज के तहसील के हर गांव में कोटेदारों ने भाजपा की नीतियां समझाते हुए सभी लोगों को गल्ला वितरण किया नवाबगंज में पहली बार जनता के चेहरे पर खुशी का माहौल देखने को मिला