शराब के नशे पर मदहोश स्कूली बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कानून व्यवस्था की खुली पोल
जिला कटनी – भारत मे छात्र छात्रों एव बच्चों को देश के भविष्य रूप में देखा जाता है लेकिन लाचार कानून व्यवस्था और समाज के बीच शराब माफिया की सक्रियता देश के भविष्य को खाई की तरफ धकेलने का काम कर रहा है जहां एक तरफ सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत एवं दुरुस्त करने की कवायद में जुटी हुई है वहीं दूसरी तरफ गली-गली बिक रही अवैध शराब सरकार के तमाम नीतियों एवं सपनों पर पानी फेरते नजर आ रही हैं स्कूल से छुट्टी मिलते ही नाबालिक बच्चे अवैध पैकारियों का रुख कर रहे हैं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में 3 नाबालिक बच्चे शराब के नशे में और आपस में झगड़ते नजर आ रहे हैं दरअसल यह वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड क्षेत्र के विलायत कला ग्राम है बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे तीनों बच्चे प्राथमिक और माध्यमिक शाला स्कूल में अध्ययन करते हैं लेकिन स्कूल जाने की बाजए ग्राम में चल रहे अवैध मयखाने की की तरफ जाना पसंद कर रहे है बताया जा रहा कि ये तीनों ने पेकारी में जमकर जाम पर जाम पिया और अपने ही विद्यालय के समीप तीनों ने ड्रामा करना एवं एक दूसरे से झूमाझटकी करना शुरू कर दिया इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने इस वीडियो को अपने मोबाइल के कैमरे पर कैद कर व्हाट्सएप ग्रुपों पर शेयर कर दिया स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद है की शिकायत के बावजूद भी समाज में जहर बोने वाले शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने पर नाकाम रही विलायत कला ग्राम के साथ-साथ बड़वारा क्षेत्र के कई गांव में गली-गली अवैध शराब की पैकारिया संचालित है जहां बालिक नाबालिक बुजुर्ग सभी को पैसे देने पर आसानी से शराब उपलब्ध करा दी जाती है चाहे उसका अंजाम जो हो शायद यही वजह है कि क्षेत्र के युवा ही नहीं बल्कि नाबालिक पीढ़ी भी नशे की चपेट में आ चुकी है हालांकि इस मामले को लेकर किसी की तरफ से थाने पर शिकायत नहीं की गई है यह घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

